रामबन के परनोट गांव के कई मकानों में आई दरारें, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए लोग; जांच के लिए पहुंची टीम
रामबन जिले में रामबन-गूल मार्ग पर जमीन धंसने से परनोट गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। विशेषज्ञों की टीम कारणों की जांच के लिए दिल्ली से परनोत पहुंची। जम्मू विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की टीम भी क्षेत्र में अध्ययन करने के लिए जाएगी। मकानों में दरार के चलते प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर…