Site icon JK Fact

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को एक और झटका, भारत ने सभी तरह के आयात पर लगा दी रोक

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तान से सारे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए इस प्रतिबंध को जल्द से जल्द लागू करने का आदेश दिया है।

2 मई को जारी किए गए इस नोटिस के अनुसार विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत पाकिस्तान से आने वाले सभी तरह के आयात रोक दिए गए हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने नोटिफिकेशन में इस प्रतिबंध की वजह भी साफ की है। उनका कहना है कि “राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीतियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।”

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कठोर कदम पहलगाम हमले के बाद उठाया है। हालांकि, फिर भी अगर भारत में पाकिस्तान से कोई आयात होगा, तो इसके लिए भारत सरकार की इजाजत लेना आवश्यक होगा। बिना सरकार के आदेश के पाकिस्तान कोई भी चीज भारत में नहीं भेज सकता है।

इस संदर्भ में विदेश व्यापार नीति (FTP) में भी नया प्रावधान जोड़ा गया है। इसमें लिखा है कि “पाकिस्तान में उत्पन्न या वहां से निर्यातित सभी वस्तुओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या अन्यथा अनुमत हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा”।

पहलगाम हमले के बाद उठाए कठोर कदम

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मौजूद बैसरन घाटी पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले ले रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता रद कर दिया गया है। वहीं, भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

Exit mobile version